BREAKING NEWS मंत्री कवासी लखमा ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
बस्तर में वनोपज की ख़रीदी समूहों के साथ व्यापारियों से भी कराने का किया अनुरोध
वर्तमान में महिला समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। वनोपज की ख़रीदी आदिवासियों को महुआ इमली समेत अन्य वनोपज में उचित मूल्य दिलाने मंत्री कवासी लखमा ने लिखा है पत्र।
बस्तर संभाग के सातों ज़िले में महिला समूहों के साथ स्थानीय व्यापारियों से भी ख़रीदी कराने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि बस्तर में सुदूर इलाकों में वनोपज खरीदी का काम व्यापारी करते हैं। पूर्व में मध्यप्रदेश के दौरान कलेक्टर प्रवीर कृष्ण ने स्वयं सहायता समूह द्वारा वनोपज खरीदी व विक्रय की जो योजना बनाई थी वह विफल हो गई थी। कोरोना संक्रमण के चलते भूपेश सरकार ने वनोपज क्रय की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को दी थी जिसके चलते यह मांग कवासी लखमा ने उठाई है।
छत्तीसगढ़ में उद्योग जगत को लॉकडाउन तक विशेष राहत पैकेज देने का भी अनुरोध किया हैै। बस्तर के आदिवासियों की आर्थिक स्थिति मज़बूत करने मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री से किया अनुरोध किया है।