बस्तर संभाग के दोरनापाल और तेलम (दंतेवाड़ा) दोनों मामले में कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव…
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा/दंतेवाड़ा।
सोमवार को दिनभर कोरोना के संक्रमण को लेकर हलाकान रहे बस्तर वासियों के लिए राहत की खबर आई है। यह खबर है कि तेलंगाना से तेलम पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी जिसके लेकर कोरोना संक्रमण का हंगामा मच गया था और निजामुद्दीन से बीते 6 मार्च को लौटे सुकमा जिला के दोरनापाल के युवक के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के तेलम गांव में तेलंगाना में ठेकेदार के पास काम कर रहे मजदूर जब वापस लौटे तो उन्हें गांव में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। इनमें से एक युवक की तबियत खराब थी। उसे उपचार के लिए दंतेवाड़ा हास्पिटल लाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। लक्षण के आधार पर कोरोना का संदेह पाते उसका सैंपल टैस्ट के लिए लिया गया। उसकी जांच रिपोर्ट आज शाम आ गई। जिसमें उसे निगेटिव पाया गया।
वहीं सुकमा जिला के दोरनापाल में एक युवक की तबियत खराब होने की सूचना प्रशासन को आस—पड़ोस के लोगों ने दी। बताया गया कि वह बीते 6 मार्च को निजामुद्दीन से वापस लौटा था। जिसके आधार पर कोरोना के संक्रमण का संदेह हो गया। जिसके चलते युवक के घर पर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर सैंपल लिया था जिसे जांच के लिए भेजा गया था। इस युवक की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।