District Bastar (Jagdalpur)

नये कैम्प से होगा नक्सलियों पर हमला…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news 
जगदलपुर, 07 जनवरी .  नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर-1 का गढ़ कह जाने वाले दुलेर में अब फोर्स ने अपना कैंप खोल दिया है। यहां शुक्रवार-शनिवार को दो दिनों तक कैंप स्थापना का काम चला और फोर्स ने नक्सलियों के गढ़ में अपना बेस बना लिया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा जिले के थाना चिंतागुफा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलेर के पास मुखराजकोंडा में नवीन कैंप स्थापित किया गया।  नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर-01 के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में डीआरजी, बस्तर फाइटर, कोबरा 206 वाहिनी, 02  वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल के विशेष सहयोग से नवीन कैंप स्थापित किया गया।

 नवीन कैंप स्थापित होने से नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी आएगी उन्होंने बताया कि नवीन कैंप स्थापना होने से नक्सलियों के गढ़ कहे जाने एरिया में ग्रामीणों के मन से नक्सली दहशत समाप्त होगा एरिया में निवास करने लोग मुख्यधारा से जुड़ेंगे और लोगों को शासन -प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों जैसे सड़क, पुल-पुलिया, भवनें, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, मोबाइल कनेक्टिविटी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
फोर्स ने दुलेर में कैंप खोल दिया है जिस स्थान पर कैंप खोला गया है यह इलाका अभी अघोषित तौर पर नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन पीएलजीए के कब्जे वाला माना जाता है। अभी तक यहां पीएलजीए अपने हिसाब से काम कर रही थी फोर्स को जब पीएलजीए के खिलाफ ऑपरेशन लांच करना पड़ता था तब यहां तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी अब जब नक्सलियों के गढ़ में ही कैंप खुल गया है, ऐसे में फोर्स सीधे ऑपरेशन लांच कर पाएगी।