शहीद शिवलाल के शव को पत्नी ने दिया कांधा और प़ुत्रियों ने दी मुखाग्नि… राजकीय सम्मान के साथ विदा किए गए अनंतनाग में शहीद जवान…
इम्पेक्ट न्यूज. फरसगांव।
जम्मू के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ 116 वीं बटालियन के जवान शिवलाल नेताम का आज अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जवान का पार्थिव शरीर 36 घंटे बाद उनके गृहग्राम पहुंचा। जहा शहीद की पत्नी ने अपने पति के अर्थी को कांधा दिया तो वही उसकी बेटियों ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।
आतंकी हमले में शहीद शिवलाल नेताम का पार्थिव शरीर जम्मू से रायपुर लाया गया। रायपुर से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर बुधवार की देर रात 9 बजे गृहग्राम पहुंचाया गया। शहीद जवान के शव पहुंचने के बाद रात में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल और जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान को सलामी व श्रद्धांजली दी।
आज सुबह गुरुवार को उनके घर से जवान की अर्थी निकाली गई जिसे उसकी पत्नी ने व बच्चियों, भाई ने कन्धा दिया। जहाँ उनका गांव सामने ही मुख्य मार्ग के पास शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया। जहां शिवलाल नेताम की दोनों बेटियों हर्षिता और लेसिया ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।
शहीद जवान की दो बेटियां है जिनमे एक बारह साल की हर्षिता और छोटी सात साल की लियेसा है। भाई मनोज नेताम ने कहा मुठभेड़ में जाने वाले जवानों को सेफ्टी कीट अच्छे दिए जाते तो बच सकती थी उनके भाई की जान। उन्होंने कहा कि शहीद अपनी दोनों बेटियों को बेटा मानते थे। पुत्र की जगह दोनों बेटियों ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।
इस दौरान विधायक व कांग्रेस के पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, केशकाल विधायक संत राम नेताम, डीआईजी राजीव राय, कमांडेंट सुनील कुमार, असिसडेन्ट कमाडेंट अशोक निगुने, कोण्डागांव एसपी बालाजी राव, एएसपी अंनत साहू सहित आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे।