Aadhaar को लेकर सरकार की चेतावनी : गलती से भी ना करें ये काम, वरना फंस जाएंगे मुश्किल में…
इम्पैक्ट डेस्क.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधार बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने (UIDAI) सोशल मीडिया पर आधार-संबंधी घोटालों के बारे में यूजर्स को सचेत कर रहा है। हाल ही में, सरकार ने व्हाट्सऐप और ईमेल के माध्यम से आधार दस्तावेजों को ऑनलाइन शेयर करने के संबंध में लोगों को चेतावनी जारी की है।
X पर UIDAI ने अपने हालिया पोस्ट में स्पष्ट किया कि सरकार आधार अपडेट के लिए कभी भी ईमेल या व्हाट्सऐप के माध्यम से पहचान का प्रमाण (पीओआई) या पते का प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों की मांग नहीं करती है।
यूआईडीएआई ने ट्वीट किया है कि #BewareOfFraudsters UIDAI कभी भी आपसे अपने #Aadhaar को ईमेल या व्हाट्सऐप पर अपडेट करने के लिए अपने POI/POA दस्तावेजों को साझा करने के लिए नहीं कहता है। अपने आधार को या तो #myAadhaarPortal के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करें या अपने नजदीकी आधार केंद्रों पर जाएं।
यह सलाह आधार से संबंधित घोटालों में हालिया बढ़ोतरी के बाद दी गई है, जहां घोटालेबाज लोगों को धोखा देकर उनका आधार कार्ड और नंबर इकट्ठा कर लेते हैं। आधार भारत के सभी नागरिकों के पास है और इसमें आपकी कई जरूरी जानकारी मौजूद होती हैं, इसलिए घोटालेबाज धोखाधड़ी को शुरू करने के लिए किसी के भी कार्ड का दुरुपयोग कर सकते हैं।