अंजू के बच्चों को अपनाना चाहता है नसरुल्ला, देना चाहता है अपना नाम… जाहिर की भारत आने की इच्छा…
इम्पैक्ट डेस्क.
अपने प्यार नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान गई अंजू ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि वह भारत आना चाहती है। अंजू के बाद उसके कथित पति नसरुल्ला ने भी यह बात कबूली कि वह भी अंजू के साथ पाकिस्तान आना चाहता है और उसके बच्चों को अपनाना चाहता है। हाल ही में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में नसरुल्ला ने यह बात कही है। नसरुल्ला ने इंटरव्यू में कहा कि वह अंजू से सच्चा प्यार करता है, वह कोई टाइमपास नहीं कर रहा। वह भारत आकर अंजू के बच्चों को अपना नाम देना चाहता है।
वहीं पाकिस्तान में अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। 25 जुलाई को इस्लाम अपनाने के बाद अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि उसने 29 जुलाई को नसरुल्लाह से शादी कर ली। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अंजू के पति नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू का वीजा शादी के बाद एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
नसरुल्ला ने पीटीआई के हवाले से कहा, “आंतरिक मंत्रालय को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद मेरी पत्नी अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।” नसरुल्ला ने कहा, “सभी पाकिस्तानी दफ्तर हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं।”
बता दे राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली दो बच्चों की मां अंजू इस्लाम धर्म अपनाने के बाद अपने फेसबुक दोस्त से शादी करने के लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूरदराज के गांव में गई थी। अंजू के पिता ने दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि उसकी हरकतों के कारण उनकी 13 साल की बेटी और पांच साल का बेटा मुश्किल स्थिति में पहुंच गए हैं और अब उनकी देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी होगी।
पिछले महीने एक रियल एस्टेट कंपनी ने अंजू और नसरुल्ला को खैबर पख्तूनख्वा में जमीन का एक प्लॉट गिफ्ट में दिया था। राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू वाघा-अटारी सीमा के माध्यम से भारत से कानूनी रूप से पाकिस्तान गई थी। उसे 30 दिन का वीजा दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया।
भारत में अंजू की शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई। दोनों के दो बच्चे हैं। अंजू के पति ने बताया कि जाने से पहले उनकी पत्नी ने उन्हें बताया था कि वह जयपुर में अपने एक दोस्त से मिलने जा रही हैं. अरविंद ने एएनआई से कहा, “कल रात मुझे एक वॉयस कॉल आई, उसने कहा कि मैं लाहौर में हूं। मुझे नहीं पता कि वह लाहौर क्यों गई और उसे वीजा और अन्य चीजें कैसे मिलीं। उसने मुझे बताया कि वह दो से तीन दिनों के भीतर वापस आ जाएगी।”