State News

रायपुर में PM नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन : गायत्री मंदिर में की पूजा-अर्चना, सामाजिक लोगों से की मुलाकात…

इम्पैक्ट डेस्क.

पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन रायपुर पहुंची। यहां के शंकर नगर स्थित गायत्री नगर मंदिर में पूजा-अर्चना की। रायपुर के अन्य मंदिरों में भी पूजा की। उनके दौरे को मीडिया से गुप्त रखा गया। यहां तक की जशोदाबेन ने मीडिया से खुद दूरी बनाए रखीं। मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद वापस पुरी लौट गईं।

जशोदाबेन के साथ गुजरात की कुछ सामाजिक कार्यकर्ता महिलाएं भी उपस्थित थीं। इस दौरान बीजेपी नेता रविंद्र सिंह ने उनसे मुलाकात की। कई नेता और कुछ सामाजिक लोगों ने भी उनसे मुलाकात की। बताया जाता है कि इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने फोन कर जशोदाबेन से उनका कुशलक्षेम पूछा।

जशोदाबेन राजधानी के संतोषी नगर के साहू समाज के भवन में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। इसके बाद साहू समाज के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात की। बताया जाता है कि वो ओडिशा से रायपुर पहुंची थीं। इसके पूर्व उन्होंने ओडिशा में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए।

हाल ही में उन्हें उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन करते देखा गया था। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं। वो लगातार देश के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रही हैं। 

छत्तीसगढ़वासियों की तरफ उनका सम्मान करने का सौभाग्य मिला:  बीजेपी नेता रविंद्र सिंह
अमर उजाला से बातचीत में बीजेपी नेता रविंद्र सिंह ने बताया कि जशोदा बेन के रायपुर आगमन पर उसने मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके सरल, सहज साधारण व्यक्तित्व के बारे में जानने और समझने का अवसर मिला। पूरे छत्तीसगढ़वासियों की तरफ सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

7 जुलाई को रायपुर आ सकते हैं पीएम मोदी
दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ सकते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश बीेजेपी को नेताओं पीएम मोदी के रायपुर आने की खबर दिल्ली में ही मिली है। ऐस में वो पीएम के स्वागत और उनके कार्यक्रमों की तैयारियां में जुट गए हैं। चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ वर्गों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वो केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताएंगे। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां खुद पीएम मोदी फोकस किए हुए हैं। इससे पहले अगस्त में उनके आने की खबर सामने आई थी।