रामानंद सागर की ‘सीता’ की छोटे परदे पर 33 साल बाद वापसी… इस धारावाहिक में मिला दमदार किरदार…
इम्पैक्ट डेस्क.
निर्माता, निर्देशक रामानंद सागर के अति लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुई अभिनेत्री दीपिका चिखलिया 33 साल बाद छोटे परदे पर वापसी करने जा रही है। दीपिका चिखलिया छोटे परदे पर आखिरी बार 1990 में प्रसारित संजय खान के धारावाहिक ‘द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ में नजर आईं थी। दीपिका ने मंगलवार से अपने नए धारावाहिक की शूटिंग शुरू कर दी है। इस धारावाहिक से वह निर्माता भी बन गई हैं।
मंगलवार से मुंबई में धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की शूटिंग शुरू हुई है। इस धारावाहिक में दीपिका चिखलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि इस धारावाहिक का भी निर्माण वह खुद कर रही हैं। दीपिका चिखलिया कहती हैं, ‘खुद निर्माता बनने के पीछे कई कारण रहे। एक कलाकार के तौर पर मुझे कुछ मजा नहीं आ रहा था, जिस तरह की भूमिकाएं मैं करना चाह रही थी वैसी भूमिकाएं नहीं आ रहे थीं। इसलिए मैंने सोचा खुद का प्रोडक्शन शुरू करूं ताकि कुछ अच्छा काम कर सकूं।’
ये पूछे जाने पर कि प्रोडक्शन संभालना अपने आप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, अभिनय के साथ इसे कैसे निभाएंगी? दीपिका चिखलिया कहती हैं, ‘मुझे लग रहा था कि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी के साथ एक्टिंग नहीं कर पाऊंगी लेकिन फिर से जुड़े क्रिएटिव लोगों से लंबी चर्चा हुई। एक्टिंग और प्रोडक्शन दोनो बहुत बड़ी जिम्मेदारी के काम हैं। हमारी टीम इतनी अच्छी बन गई है कि अब दोनों चीजें आसान लगने लगी हैं।’
धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से पहले दीपिका चिखलिया ने कुछ फिल्में भी की हैं। वह कहती हैं, ‘इससे पहले मैंने ‘गालिब’, ‘बाला’ और ‘हिंदुत्व’ जैसी फिल्में की है लेकिन एक एक्टर के तौर पर काम करके संतुष्टि नहीं मिल रही थी। मैं कुछ अलग और अच्छा करना चाह रही थी, ऐसे में कुछ बड़े बैनर की फिल्मों के ऑफर आए भी, लेकिन वे भूमिकाएं बड़ी अजीब सी थीं इसलिए मैंने नहीं की। छोटे बैनर की फिल्मों में रोल अच्छे मिलते हैं,लेकिन वह ठीक से रिलीज नहीं हो पाती हैं। इसलिए भी मैंने निर्माण की तरफ कदम बढ़ाया है।’
धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से पहले दीपिका चिखलिया कुछ शॉर्ट फिल्में भी बनाईं। वह कहती हैं, ‘मैंने दो शॉर्ट फिल्म इससे पहले बनाई थीं। मेरी एक शॉर्ट फिल्म ‘चोर चोर’ कई फेस्टिवल में पसंद की गई। वहां से मुझमें प्रोड्यूसर बनने की हिम्मत आ गई। धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ एक फैमिली ड्रामा शो है, जिसमे पारिवारिक मूल्यों की बात कहीं गई है।’