विधायक, उद्योगपति और ब्यूरोक्रेट के ठिकानों पर फिर ईडी का छापा… इस बार सीएम भूपेश के एक और करीबी पर वार…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।
ईडी की टीम ने एक बार फिर राजनेताओं और उद्योगपतियों के ठिकाने पर दबिश दी है। छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ED की कार्रवाई एक साथ चल रही है। आईपीएस दीपांशु काबरा, एक बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा के साथ-साथ महासमुंद में एक विधायक के ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंची है।
श्री काबरा छत्तीसगढ़ में परिवहन और जनसंपर्क के आयुक्त के पद पर हैं। दोनों पद बेहद महत्वपूर्ण हैं। विभागीय सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि ईडी की टीम उनके निवास पर जांच करने पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक के ठिकाने पर ईडी की टीम आज सुबह-सुबह पहुंची, जहां फिलहाल दस्तावेजों को देखने का काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक रायपुर के अलावा भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ में ED की टीम पहुंची हुई है। वहीं मंदिर हसौद में एक प्रॉपर्टी बिजनेसमैन और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर भी ED की टीम ने दबिश दी है। फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं आ पाई है।
इनके अलावा भिलाई,बिलासपुर व रायगढ़ में भी छापे की खबर है। भिलाई निवासी एक के जमीन दलाल और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंर्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है। छापे को कोल कारोबार में हुई मनी लांड्रिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। एजेंसियों ने अभी किसी बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उनके आवास के बाहर सीआरपीएफ की फोर्स जांच अफसरों को सुरक्षा देने तैनात है।
ईडी ने पिछले छः महीने में पहली बार कि सी उद्योगपति को जांच के दायरे में लिया है। कमल सारडा, पंकज सारडा के फ़ोन बंद मिले। एजेंसी से किसी ने पुष्टि नहीं की है।
इसी तरह से एक आईएएस अफसर के साथ कुछ और पर भी रायपुर के बाहर छापे की खबर है। टीम ने सिविल लाइंस स्थित पीतांबरा लोजेस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को भी घेरा है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और दामाद नितिन अग्रवाल का ऑफिस है। वे भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे एक नेता के समधी भी हैं।
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उधर रायगढ़ के कोयला कारोबारी आलोक रतेरिया और योगेश अग्रवाल के भी ठि का ने पर जां च चल रही है। यह छापेमारी, पिछले दिनों गिरफ्तार कोल कारोबारी, खनिज अधिकारियों और मनी लांड्रिंग करने वा ले लो गों से मि ले इनपुट के आधा र पर की जा रही है। ये सभी इस समय रा यपुर सेंट्रल
जेल में बंद हैं और इनकी जमानत याचिकाएं लगीं हुईं हैं।