State News

CG : विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन… आरक्षण और अंबेडकर अस्पताल में अव्यवस्था सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा…

इम्पैक्ट डेस्क.

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है। आज सीएम भूपेश बघेल लोक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे। साथ ही कुछ अन्य प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर विभिन्न मंत्रियों की ओर से रखे जाएंगे।

आज रायपुर विधानसभा बजट सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि अनुपूरक बजट 41 सौ करोड़ से ज्यादा का है।

आज विधानसभा में नारायणपुर का मुद्दा गुंज सकता है। आरक्षण को लेकर भी आज विपक्ष फिर से हमलावर हो सकता है। वहीं आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वाणिज्य व उद्योग मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सवालों का जवाब देंगे।


वहीं ध्यानाकर्षण में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बलरामपुर- रामानुजगंज जल संसाधन विभाग के संभाग में मुआवजा वितरण राशि मे अनियमितता किया जाने की ओर जन संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।