नौकरी के लिए किया अप्लाई : खाते से उड़ गए 5 लाख रुपये, आप न करें यह गलती…
इम्पैक्ट डेस्क.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर आजकल काफी साइबर फ्रॉड हो रहे हैं। ताजा मामले में ठाणे की एक 26 साल की महिला को 5 लाख रुपये का चूना लग गया। महिला को इंस्टाग्राम पर एक फेक जॉब ऑफर के जरिए शिकार बनाया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार महिला को इंस्टाग्राम फीड स्क्रॉल करते वक्त नौकरी का एक विज्ञापन दिखा। जॉब ऐडवर्टाइजमेंट पर टैप करने के बाद एक वेबसाइट खुली, जहां नौकरी के बदले कुछ पेमेंट करने का ऑप्शन था। यहां पर दिए जा रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए महिला ने डिटेल एंटर करके पेमेंट भी कर दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस पेमेंट के बाद अगले 6 दिन में महिला के बैंक अकाउंट से कुल 5,38,173 रुपये कट गए।
खाते से इकनी बड़ी रकम जाने के बाद महिला ने जॉब ऑफर करने वाले से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उधर से महिला को कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद महिला को अंदाजा हो गया था कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। महिला ने चितालसर पुलिस स्टेशन में IPC 420 और Information Technology Act के तहत साइबर फ्रॉड का केस दर्ज करा दिया है और पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर जॉब स्कैम से ऐसे रहें अलर्ट
1- पोस्ट किए जॉब ऑफर को ध्यान से पढ़ें। जालसाज यूजर्स का ध्यान खींचने के लिए लुभावने जॉब टाइटल के साथ पोस्ट शेयर करते हैं, लेकिन इनमें आमतौर पर काम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई होती है। ऐसा पोस्ट दिखने पर उसे बिल्कुल भी क्लिक न करें।
2- कंपनी के नाम को ऑनलाइन सर्च करें। जॉब डिस्क्रिप्शन में कंपनी की डीटेल और ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद करियर पेज भी फिशिंग यानी जालसाजी का लिंक हो सकता है। हैकर आजकल बड़ी चालाकी से असली वेबसाइट्स की कॉपी बना कर फ्रॉड कर रहे हैं। इससे बचने के लिए बेहतर होगा कि आप दूसरे सोर्स से भी इस लिंक को कन्फर्म कर लें।
3- फेक वेबसाइट की पहचान के लिए URL पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है। फेक URL का लैंडिंग पेज दिखने में असली जैसा हो सकता है, लेकिन इसमें कोई न कोई ग्रमैटिकल मिस्टेक होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। URL में गलती मिलने पर आपको तुरंत सतर्क हो जाने की जरूरत है। इसके अलावा पैसे के बदले ऑनलाइन जॉब ऑफर करने वालों से सावधान रहें। साथ ही किसी भी अनजान ऐड या लिंक पर क्लिक न करें।