Big news

दूसरी लहर से लें सीख : ऑक्सीजन की ना हो किल्लत… राज्यों को केंद्र की एडवाइजरी…

इम्पैक्ट डेस्क.

चीन में कोरोना से मची तबाही के बीच केंद्र सरकार ने आज राज्यों को एक और एडवाइजरी जारी की है। डेल्टा वेरिएंट (दूसरी लहर) के दौरान मचे हहाकार से सीख लेते हुए राज्यों को पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। नई एडवाइजरी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और प्रेशर स्विंग एडजॉर्शन (पीएसए) प्लांट को चालू रखा जाए। 

आपको बता दें कि केंद्र और राज्य की सरकारों कोरोना की संभावित चौथी लहर से देश को बचाने के लिए हर स्तर पर समीक्षा कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि चीन और अन्य देशों में मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। आपको बता दें कि भारत ने कोविड की तीन लहरें देखी हैं। दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमरी थी। ऑक्सीजन की कमी के कारण कई जानें गई थी।

error: Content is protected !!