viral news

आकर्षण का केंद्र बना ‘विचित्र मानव’ : परिवार ने सालों तक छुपाकर रखा, हनुमानजी और जामवंत से तुलना कर रहे लोग…

इम्पैक्ट डेस्क.

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 17 वर्षीय ‘विचित्र स्वरूप’ वाला एक किशोर बड़ी तेजी से चर्चाओं में आ रहा है। दरसल गांव नंदलेटा के 17 वर्षीय ललित पाटीदार के चेहरे और शहरी पर बहुत अधिक मात्रा में घने बाल उग आने से वह इंसानों से अलग स्वरूप में नजर आने लगा है। ललित के माता-पिता ने काफी समय तक उसे समाज और दुनिया की नजरों से बचाने का प्रयास किया, लेकिन 17 वर्ष का होते ही ललित चर्चाओं में छाने लगा है और इसकी तस्वीरें भी बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।

रतलाम जिले के नंदलेट ग्राम में रहने वाले ललित के चेहरे और पूरे शरीर पर बेहद घने बाल उग आए हैं, इस कारण से परिवार के लोगों ने उसे काफी समय तक सबसे छुपाकर रखा था, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ ललित के बाल भी तेजी से पूरे शरीर पर बढ़ने लगे। ललित के माता-पिता ने उसे कई डॉक्टरों को दिखाया और ललित के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास किए, लेकिन उसे कोई आराम नहीं मिला। 

हालांकि, कई डॉक्टर्स का कहना है कि ललित की प्लास्टिक सर्जरी की जा सकती है, लेकिन इसके लिए उसे कम से कम 21 साल की उम्र तक इंतजार करना होगा। डॉ. की बात से ललित के माता-पिता को बेटे के ठीक होने की उम्मीद बढ़ी है। ललित के परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआत में लोग इसे देखकर डरते थे, लेकिन वक्त बीतने के साथ धीरे-धीरे ग्रामीणों का व्यवहार ललित के प्रति सामान्य हो गया, जिससे ललित की हिम्मत बढ़ी है और अब वह बिना शर्म और झिझक घर से बाहर निकलने लगा है। बताया जाता है कि ललित पढ़ाई में भी होशियार है। ग्रामीण उसकी तुलना हनुमान और जामवंत से करते हैं, लेकिन अब इस रूप के बावजूद ग्रामीणों के प्यार और दुलार ने ललित के आत्मविश्वास को बढ़ा दिया है।