1 minute of reading

इम्पैक्ट डेस्क.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक भिखारी को देखकर पुलिस के होश उड़ गए। शनिवार को एक भिखारी दुर्घटना में घायल हो गया। एक बाइक ने उसे ठोकर मार दी। उसे अस्पताल पहुंचा गया, जहां पुलिस ने उसकी जेब की तलाशी ली। भिखारी की पहचान के लिए जब पुलिस उसकी जेब में उसके पहचान पत्र की तलाश कर रही थी तो उसे नोटों का बंडल मिला।

एक भिखारी की जेब से नोटों का बंडल बरामद होने पर पुलिसवाले भी हैरान हो गए। उसकी जेब में सभी नोट 2000 रुपये के थे। गिनती करने पर ये कुल 3.64 लाख हुए। भिखारी का नाम शरीफ बाउंक है। उसकी उम्र 50 साल है, जो कि पिपराइच का रहने वाला बताया जा रहा है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसएचओ मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि भिखारी बोल नहीं पाता है। उसके पास से 3.64 लाख रुपये बरामद हुए हैं। दुर्घटना में उसकी पैर में चोटें लगी हैं। फिलहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल भिखारी के पैसे पुलिस के पास है।