डॉ महंत की मौजूदगी में सक्ती, नवापारा, डंडाई व तुर्री धाम में जोर शोर के के साथ मनाया गया जन्मदिन…
इम्पैक्ट डेस्क.
सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत के 68 वें जन्मदिन के अवसर पर नगर सहित क्षेत्र में कार्यक्रम हुए, वहीं मंदिरों में भी पूजा अर्चना की गई।
ज्ञात हो कि 13 दिसंबर को डॉ चरणदास महंत 68 बसंत देख चुके, उनके जन्मदिन के अवसर पर सारागांव, बाराद्वार, सहित सक्ती और तुर्री में कार्यक्रम किए गए। दोपहर करीब 12 बजे डॉ महंत नगर पहुंचे वहीं कोतवाली प्रांगण में स्थित हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात कचहरी परिसर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शिरकत किए। वहीं मां महामाया की चौखट पर भी माथा टेकने के उपरांत स्व. बिसाहूदास महंत उद्यान पहुंच भगवान शंकर की पूजा पश्चात स्व बिसाहूदास की विशालकाय प्रतिमा में पुष्पहार अर्पण कर माथा टेक दृष्टिबाधित बच्चों के साथ जन्मदिन का केक काटा, अपने बीच बड़ी हस्ती को पाकर बच्चे भी काफी गदगद हुए वहीं डॉ महंत ने सभी बच्चों को उपहार वितरण किया।
डॉ महंत नगर के कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद नपा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल के घर पहुंच परिवार वालों से मुलाकात कर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल के साथ केक काटा, वहीं दोनों ने एकदूसरे को केक खिलाया। नगर के बाद तुर्रीधाम के लिए डॉ महंत और उनका काफिला निकला, वहीं नवापारा, डंडाई चौंक में भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। डॉ महंत तुर्री पहुंच मंदिर में पूजा अर्चना किए। बता दें कि तुर्री में ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। तुर्री धाम में डॉ महंत का स्वागत बाजे गाजे व आतिशबाजियों के साथ किया गया।
वहीं मंदिर दर्शन पश्चात आदिवासी समाज द्वारा डॉ महंत को लड्डुओं से तौला गया। तुर्री धाम में आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं था, हजारों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण वहां जुटे और अपने नेता के जन्मदिन पर केक काटा साथ ही भोजन भी किए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता राघवेंद्र पांडेय, दादू जायसवाल, गुलजार सिंह ठाकुर, गिरधर जायसवाल, पूर्व एसडीएम श्री मरकाम, युवा नेता पिन्टू ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, आनंद अग्रवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, उपजेल संदर्शक उगेंद्र पप्पू (महंत समर्थक), अधिवक्ता दिगंबर चौबे, नोटरी अलका जायसवाल, हेमंत डनसेना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया कंवर, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, चिंटू ठाकुर, राइस किंग, राजीव जसवाल, तुषार जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी महबूब खान, पूर्व पार्षद संतोष सोनी लाला, पार्षद रामसंजीवन देवांगन, नान्हू भांचा, कमल शर्मा, सहित हजारों कांग्रेसी व महंत समर्थक उपस्थित थे।