मैंने जहर खा लिया है : छात्र ने दोस्त को कॉल कर कहा- मैं जिंदगी की जंग हार गया हूं… अब नहीं जी पाऊंगा…
इम्पैक्ट डेस्क.
मुरादाबाद के जीएनएम के छात्र रवि कुमार ने खेत पर जाकर जहर खा लिया। इसके बाद उसने अपने दोस्त शुभम को कॉल की और बोला कि मैं जिंदगी की जंग हार गया हूं। मैंने जहर खा लिया है। दोस्त की सूचना पर छात्र के परिजन भी खेत पर पहुंच गए। देखा कि छात्र खेत में पड़ा तड़प रहा था। परिजन उसे उठाकर टीएमयू अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जहर खाकर आत्महत्या करने वाला छात्र रवि कुमार (22) पाकबड़ा के गुरैठा गांव निवासी है। उसके पिता जीराज सिंह किसान हैं। रवि टीएमयू में जीएनएम अंतिम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार सुबह रवि कुमार अपने दोस्त शुभम के साथ घर से निकला था। कुछ देर घूमने के बाद शुभम अपने घर चला गया। इसी दौरान रवि ने शुभम को कॉल की। उसने बताया कि वह जिंदगी की जंग हार गया। अब नहीं जी पाऊंगा। मैं खेत में पड़ा हूं। मैंने जहर खा लिया है। शुभम ने रवि के भाई अनित कुमार को कांफ्रेंस कॉल पर लेकर बात कराई।
इसके बाद वह दौड़ते हुए खेत पर पहुंच गया। कुछ ही देर में परिजन भी आ गए। वह रवि को उठाकर टीएमयू अस्पताल ले गए, जहां शनिवार सुबह उपचार के दौरान रवि की मौत हो गई। पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
उसने आत्महत्या क्यों की है। इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन भी इसकी जानकारी से इनकार कर रहे हैं। अब तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसने अपने दोस्त को कॉल की थी, लेकिन जहर खाने का कारण नहीं बताया था।
नहीं हो सके मृत्यु पूर्व बयान
पाकबड़ा। परिवार के लोगों ने रवधि को टीएमयू अस्पताल भर्ती करा दिया था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। अस्पताल में उसकी हालत खराब हो गई। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी मोहित चौधरी अपने साथ मजिस्ट्रेट को लेकर पहुंचे थे, वह होश में नहीं आ सका था। रवि वेंटिलेटर रखा गया था। शनिवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस और मजिस्ट्रेट ने मृत्यु पूर्व बयान लेने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी।