District Beejapur

स्थानीय भर्तियों में “बस्तरियों” का “बोल बाला” खत्म…  कांग्रेस पर हक मारने का भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद का आरोप…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर । भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बस्तर के बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया है। स्थानीय भर्तियों में प्राथमिकता का मुद्दा उठाते गागड़ा का कहना है कि प्रदेश में जब तक भाजपा की सरकार थी, यह व्यवस्था लागू थी, लेकिन 2018 में कांग्रेस सरकार से सत्तासीन होते बेरोजगारों से उनका हक छीन लिया गया अब बस्तर संभाग की भर्तियों में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता मिलनी तो दूर रोजगार के अवसर भी कम कर दिए गए है।
इस पर बस्तर के आदिवासी विधायकों की चुप्पी बेरोजगार युवाओं को लेकर उनकी दूरदर्शिता और हितों को लेकर वो कितने गैर जिम्मेदार है, इस बात को प्रमाणित करने काफी है। फूल का कहना है कि बस्तर के स्थानीय युवाओं को तृतीय श्रेणी के तहत सहायक शिक्षक समेत अन्य भर्तियों में प्राथमिकता देने का प्रावधान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2012 में बनाया था, जिसका सीधा फायदा स्थानीय युवाओं को मिल रहा था, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने नियमावली में संशोधन कर बस्तर के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के भविष्य को चुनौतियों में ला खड़ा कर दिया है। जिसका खामियाजा बेरोज़गारों को भुगतना पड़ रहा हैं। इस मसले पर बस्तर संभाग के किसी भी विधायक ने आपत्ति नहीं जताई। कांग्रेस के विद्यायक-मंत्री बेरोजगारी के विषय पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं, कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किये अपने वायदे पर भी झूठ बोल रही है। यह सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। फूलचंद ने सीएमआईई की रिपोर्ट का हवाला देते कहा कि संस्था का जो सर्वे डाटा है वह पूरी तरह से पारदर्शी नही है।