District Beejapur

सागौन तस्करों को संरक्षण दे रही है सरकार : जेसीसीजे… नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए विधायक विक्रम इस्तीफा दे : विजय झाड़ी…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. जिले में सागौन तस्करों पर वन विभाग और सरकार की मेहरबानी का आलम यह है की सरकारी गाड़ियों में भी अफसर सागौन चिरान का परिवहन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी ने सोमवार को प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया है की सागौन तस्करों को सरकार संरक्षण दे रही है। सरकारी वाहन में सागौन चिरान का परिवहन करते पकड़े गए अफसरों पर वन विभाग की कार्रवाई शून्य है जिससे स्पष्ट होता है की बीजापुर जैसे शेड्यूल एरिया व वन संपदा से परिपूर्ण जिले को वैध और अवैध तरीके से दोहन में तस्करों के साथ अधिकारी भी शामिल है।

विजय झाड़ी ने कहा की क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी जो सत्ताधारी पार्टी के विधायक हैं, अपने विधानसभा क्षेत्र के अफसरों पर अंकुश न लगा पाने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा देने की मांग जेसीसीजे करती है। जेसीसीजे मांग करती है की भोपालपटनम में पदस्थ वन अधिकारियों को तत्काल हटा कर विभागीय जांच के साथ तस्करों और उनके सहयोगियों पर वैधानिक कार्रवाई करें।