CG Breaking : मनरेगा कर्मचारियों बड़ा फैसला : सरकार से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल किया स्थगित… मंत्री कवासी लखमा मिलने पहुंचे…
इम्पैक्ट डेस्क.
रायपुर। बीते दो महीने से रायपुर में चल रही मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी गई है। फिलहाल यह हड़ताल 3 माह के लिए स्थगित की गई है। मनरेगा कर्मचारियों से कवासी लखमा मिलने पहुंचे है।
इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि रोजगार गारंटी में काम करने वाले कोई भी बड़े घर के लोग नहीं हैं। जो आदमी तेंदू पत्ता, जो आदमी गोबर बेचता है उनके घर के लोग ही होंगे। मैं भी किसी बड़े घर का लड़का नहीं हूं, मैं तो स्कूल तक नहीं गया। रेगुलर करने का आश्वासन मैं नहीं दूंगा, उसकी समीक्षा की जायेगी।
वहीं लखमा ने यह भी कहा कि सहायक रोजगार के निलंबन से पहले जांच करने के लिए हम नियम में लाने के लिए चर्चा करेंगे। 21 बर्खास्त कमर्चारी की बर्खास्तगी बहाल की जाएगी।