बड़ी खबर : जहांगीरपुरी में पहुंचा 9 बुलडोजर… लोग हटा रहे सामान, कार्रवाई से पहले बढ़ी हलचल… स्थानीय लोग हैं परेशान… सहमे कदमों से पटरी पर लौटने लगी जिंदगी…
इंपैक्ट डेस्क.
जहांगीरपुरी के जिस इलाके में दंगा हुआ था वहां आज एमसीडी अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करेगी। इसके तहत इलाके में नगर निगम का बुलडोजर पहुंच गया है।
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने किया इलाके का निरीक्षण
दिल्ली के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक भी जहांगीरपुरी के हालात का जायजा लेने इलाके में पहुंचे हैं। उन्होंने एमसीडी की कार्रवाई से पहले इलाके के माहौल का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम नगर निगम को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे। इस वक्त इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात हैं। हमारा पूरा फोकस लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने पर है।
एमसीडी ने पुलिस से मांगे 400 सुरक्षा बल
20 और 21 अप्रैल को होने वाली एमसीडी की अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के लिए 400 पुलिसवालों की मांग की गई है। एमसीडी ये मांग इसलिए की गई है ताकि जब तक एमसीडी का काम चले तब तक इलाके में कानून व्यवस्था बनी रहे। जिस तरह से एक आरोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची टीम पर पत्थरबाजी की गई थी वैसी कोई घटना दोबारा न हो।
बुलडोजर की कार्रवाई के चलते इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात
नगर निगम द्वारा अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई होने के चलते बुधवार सुबह से ही जहांगीरपुरी इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं। पिछली पत्थरबाजी व विरोध की घटनाओं को देखते हुए आज छत से लेकर सड़क तक भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।