Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

लोगों को दिग्भ्रमित करना महेश गागड़ा की पुरानी आदत : जगबंधु…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर । पूर्व विधायक महेश गागड़ा द्वारा ज़मीन ख़रीद बिक्री के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि जगबंधु माँझी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ज़मीन की ख़रीदी बिक्री नियमानुसार ही हुई है, जिसे महेश गागड़ा और भाजपा ने लोगों को दिग्भ्रमित करते हुए केवल मीडिया में बने रहने के लिए जानबूझकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे है । जिसका सच्चाई से कोई सम्बंध नहीं है। भाजपा और महेश गागड़ा के पास जनहित के मुद्दे नहीं है। यही कारण है कि बीजापुर सहित प्रदेश की जनता ने भाजपा और उनके नेताओं को पूरी तरह नकार दिया है।

पिछले निकाय चुनाव में जिस तरह से भोपालपटनम और भैरमगढ़ में भाजपा की हार हुई है । उस हार की बौखलाहट आज भी स्पष्ट रूप से महेश गागड़ा और भाजपा में देखी जा सकती है, यही वजह है कि आज भाजपा और उनके नेताओं के सामने क्या करें और क्या न करे कि स्थिति है। पंद्रह वर्षों तक आदिवासी क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएँ जैसे सरकारी स्कूल, सरकारी राशन दुकान, स्वास्थ्य केंद्र को बंद करवाकर आदिवासियों को उनके मौलिक सुविधाओं से दूर कर जो शोषण महेश गागड़ा और भाजपा ने आदिवासियों के साथ किया है उसे बीजापुर की जनता अब तक भूली नहीं है, यही नहीं भाजपा और महेश गागड़ा की ग़लत नीतियों के कारण आज भी जिले के पाँच हज़ार से अधिक आदिवासी परिवारों का तेलंगाना में विस्थापित होना पड़ा, जो आज असहाय और बेबस है।
जगबंधु माँझी के अनुसार प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी जी के नेतृत्व में बीजापुर लगातार आगे बढ़ रहा है और प्रत्येक वर्ग के लोग आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे है । प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब सीधे जनता को मिल रहा है जो भाजपा के शासनकाल में नहीं मिला करता था।

error: Content is protected !!