CRPF से जगी खुशहाली और विकास की उम्मीद… सिविक एक्शन से जरूरतमन्दों तक पहुँची मदद, पामेड़ के सुदूर इलाके में कोबरा 204 का आयोजन…
इंपैक्ट डेस्क. पी. रंजन दास.
बीजापुर। जिले के सुदूर नक्सल समस्याग्रस्त इलाके में सीआरपीएफ ना सिर्फ लोगों की मुस्कान बल्कि विकास की उम्मीद भी बनी है । यह सम्भव हुआ है सिविक एक्शन के जरिये। पुलिस उप महानिरीक्षक, सीआरपीएफ राजीव ठाकुर के मार्गदर्शन में बीजापुर के सुदूर पामेड़ थाना अंतर्गत ग्राम इंकाल में सिविक एक्शन कार्यक्रम के जरिये ग्रामीणों की मूलभूत जरूरतें पूरी की गई। कमांडेंट 204 कोबरा रातुल दास की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के जरिये ग्रामीणों को मनोरंजन के लिए रेडियो, मलेरिया से बचाव के लिए मछरदानी , लुंगी, धोती, बच्चों को पठन-क्रीड़ा सामग्री एवं महिलाओं को घरेलू उपयोग की वस्तुएं प्रदान की गई। ग्रामीणों को अपने उद्गार में द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि कोबरा 204 आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए तैनात है। कोई भी परेशानी हो सीआरपीएफ सदैव आपके साथ है। किसी भी चिकित्सीय सलाह, उपचार के लिए आप पामेड़ स्थित हमारे चिकित्सा केंद्र के विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह ले सकते है। सीआरपीएफ (कोबरा) 204 के इस आयोजन और सहयोगात्मक रवैये ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की मुक्त कंठ प्रशंसा करते ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के माध्यम से इलाके में विकास और खुशहाली की उम्मीद जताई है।