cricket

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, सलामी जोड़ी ने लिया मैदान संभालने का जिम्मा

नई दिल्ली
एशिया कप 2025 के 11वें मैच में आज ग्रुप बी की अफगानिस्‍तान टीम का सामना श्रीलंका से हो रहा है। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया है। मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्‍तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। एक और हार टीम को सुपर-4 की रेस से बाहर कर देगी।

ग्रुप बी की जंग काफी रोमांचक है। श्रीलंका ने 2 में से 2 मैच जीते हैं और उसके 4 अंक (+1.546) हैं। 3 में से 2 जीते साथ बांग्‍लादेश के 4 प्‍वाइंट्स (-0.270) हैं। वहीं अफगानिस्‍तान ने 2 में से 1 मैच जीता है और टीम के 2 अंक (+2.150) हैं। हांगकांग 3 हार के साथ पहले ही बाहर हो चुकी है। अफगान टीम अगर आज जीतती है तो 3 टीमों के 4-4 अंक होंगे। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के चलते श्रीलंका और अफगानिस्‍तान टीम सुपर-4 में पहुंचेगी। 

error: Content is protected !!