Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाक़ात कर भेंट की वैदिक घड़ी

केंद्रीय मंत्री ने वैदिक घड़ी की पहल को सराहा
लोककल्याणकारी योजनाओं तथा जनहित से जुड़े विषयों पर हुई चर्चा

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके आवास पर बुधवार को सौजन्य भेंटकर वैदिक घड़ी भेंट की। साथ ही प्रदेश में संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं और जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को सिद्ध करने के लिए राज्य की नीतियों को लेकर सार्थक संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनता तक विकास की योजनाओं को शीघ्र और प्रभावी ढंग से पहुँचाने के लिए सतत प्रयासरत है।

 

error: Content is protected !!