पंजाब में भगवंत मान होंगे AAP के CM उम्मीदवार… अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान…
इंपेक्ट डेस्क.
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पंजाब में भगवंत मान पार्टी की ओर से सीएम उम्मीदवार होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि हमने पंजाब की जनता की राय के आधार पर सीएम का फेस चुना है। उन्होंने कहा, ‘यदि मैं भगवंत मान को अपनी ओर से सीएम उम्मीदवार घोषित कर देता तो लोग कहते कि अरविंद केजरीवाल ने भाई-भतीजावाद किया है। इसलिए हमने पिछले सप्ताह एक फोन नंबर जारी किया ताकि पंजाब के तीन करोड़ लोगों की राय ली जा सके।’
आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी ओर से जारी किए गए नंबर पर 21 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों से रेस्पॉन्स आए हैं। सारे सर्वे और माहौल बता रहे हैं कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में अब जो सीएम का चेहरा घोषित होगा, वह एक तरह से राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों ने अपने रेस्पॉन्स में मेरा नाम डाल दिया। हमने इन वोटों को खारिज कर दिया है। इसके बाद बचे हुए 93 फीसदी लोगों ने सरदार भगवंत सिंह का नाम लिया है।
कांग्रेस पर तंज, सिद्धू को सिर्फ 3 फीसदी लोगों ने बताया पसंद
यही नहीं ‘आप’ नेता ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें जो राय दी है, उनमें से महज 3 फीसदी लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम के तौर पर अपनी पसंद बताया है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सीएम फेस का ऐलान कर कांग्रेस को बैकफुट पर लाने का काम किया है, जो अब तक पसोपेश की स्थिति में है। दरअसल एक गुट सीएम चन्नी को ही भविष्य में बनाए रखना चाहता है, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी ओर से दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले किसी भी विवाद से बचने के लिए कांग्रेस ने फिलहाल सामूहिक लीडरशिप में ही लड़ने की बात कही है। लेकिन अब आप की ओर से सीएम के चेहरे का ऐलान करके बाद कांग्रेस दबाव में आ सकती है।