Breaking NewsBusiness

घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई

मुंबई
 घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। बैंकों के शेयर में मुनाफावसूली इसकी मुख्य वजह रही। बीएसई सेंसेक्स 452 अंक की गिरावट के साथ 83,606 अंक पर और एनएसई निफ्टी 120 अंक फिसलकर 25,517 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे। हालांकि, लार्सन एंड टूब्रो, ट्रेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इटर्नल (जोमैटो) के शेयर लाभ में रहे। 

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,397.02 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।  

error: Content is protected !!