National News

पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला सेना का जवान साथी सहित गिरफ्तार

अमृतसर

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक सेना के जवान और उसके साथी को अमृतसर देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह भारतीय सैन्य छावनियों की जासूसी करता था और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाता था.

पुलिस ने आरोपियों के पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं, जिनमें एक पेन ड्राइव और दो मोबाइल फोन शामिल हैं. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान थाना लोपोके के अंतर्गत आने वाले गांव धालीवाल निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और उसके साथी साहिल मसीह के रूप में हुई है.

एसएसपी ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शाम तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी गोपनीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान भेजता था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह की आईएसआई एजेंट राणा जावेद से फोन पर बातचीत होती थी. राणा के निर्देश पर वह भारतीय सैन्य छावनियों, सैन्य ठिकानों और सेना की मूवमेंट से जुड़ी जानकारियां उसे भेजता था.

error: Content is protected !!