निकाय चुनाव: शबाब पर पहुंचा प्रचार, लखमा ने बीजापुर में डाला डेरा, पटनम में बिताई रात, वोटरों को लुभाने घोषणाओं की लगी झड़ी…
इंपेक्ट डेस्क.
बीजापुर। बीजापुर के दो नगरीय निकाय भोपाल पटनम और भैरमगढ़ में मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी प्रचार भी जोर पकड़ता नजर आ रहा है। दोनों की निकायों में जीत हासिल करने कांग्रेस-भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा जहां पन्द्रह साल के विकास कार्यों को मुख्य एजेंडा बनाकर वोटरों के बीच पहुँच रही है, वही कांग्रेस भाजपा के पन्द्रह सालों पर कटाक्ष करते सत्ता के बहाने वार्डो में बुनियादी विकास का दम्भ भरते वोट मांग रही है।
सोमवार को यहाँ भोपालपट्टनम में कांग्रेस ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में धुंआधार प्रचार किया। वार्डो में लखमा के साथ, विधायक , कार्यकर्ता और प्रत्याशी दाखिल हुए। घोषणाओं की झड़ी लगाते वोटरों को कांग्रेस को वोट डालने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह लखमा की नुक्कड़ सभाये भी हुई।
भाजपा पर तंज कसते लखमा ने पटनम वासियो को पिछली सौगातों से लेकर नए अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की सौगात देने की घोषणा तक मंच पर कर डाली। लखमा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कुपोषण के खिलाफ बड़ी लड़ाई छेड़ रखी है। अंडा देने का प्रावधान इनमे एक है, वही मलेरिया से मुक्ति, धान खरीदी, तेंदूपत्ता दर में बढ़ोत्तरी जैसे सरकार के निर्णयों को ऐतिहासिक बताया। इधर नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित कर रहे स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा के चुनाव प्रचार और बयानबाजी को हास्यप्रद बताते पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को मंच से ओपन डिबेट के लिए चुनौती दे डाली। विक्रम ने कहा कि पूर्व मंत्री आमने-सामने अपनी बात रखें। जनता की मौजूदगी में बताए कि उनके मंत्री विधायक रहते अपने कार्यकाल में पटनम के विकास पर कितना पैसा खर्च किया। जनता को पहले पाई-पाई का हिसाब दे, फिर कांग्रेस के विकास कार्यों पर बयानबाजी करें। विक्रम ने कहा कि अगर भाजपा सच बोल रही है तो वे खुले मंच पर चर्चा, तर्क-वितर्क को तैयार है, भाजपा को, उनके पूर्व मंत्री को उनकी यह खुली चुनौती है।