District RaipurState News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ के लोकार्पण के अवसर महत्वपूर्ण घोषणाएं…

इंपेक्ट डेस्क.

दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों को इंस्टीट्यूट में मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा.

महिलाओं को प्रशिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

थर्ड जेंडर के प्रशिक्षणार्थियों को शुल्क में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट.

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर की चेरिया-पौंता सड़क निर्माण कार्य को प्रदेश के अगले मुख्य बजट में शामिल करने की घोषणा की.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर अटल नगर के ग्राम तेंदुआ में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ का लोकार्पण किया। परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कीे। संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी और श्री चन्द्रदेव राय तथा विधायक श्री धनेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थेे। इस अवसर पर परिवहन विभाग के सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा और अपर परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा तथा मारुति सुजुकी के एमडी एवँ सीईओ श्री के. आयुकावा भी उपस्थित थे । प्रशिक्षण की सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च की स्थापना 17 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम तेंदुआ में 20 एकड़ के विशाल भू-भाग पर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *