Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन किया

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट और प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने उज्जैन के भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर पूजन-अर्चन किया। उन्होंने भगवान श्री अंगारेश्वर से देश प्रदेश की खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं प्रगति की प्रार्थना की।

इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जन-प्रतिनिधि श्री संजय अग्रवाल, श्री राजेश धाकड़, श्री रवि सोलंकी आदि जनप्रतिनिधि, मातृशक्ति और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!