Movies

जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर नहीं जारी होगा एनटीआर-नील से जुड़ा अपडेट

मुंबई,
मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर के जन्मदिन 20 मई को उनकी आने वाली फिल्म एनटीआर-नील से जुड़ा अपडेट नहीं जारी होगा। जूनियर एनटीआर के जन्मदिन 20 मई के अवसर पर उनके प्रशंसकों को फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। ऐसी उम्मीद है कि मेकर्स इस फिल्म का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर जारी कर सकते हैं। जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

ऋतिक रोशन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह एनटीआर जूनियर के जन्मदिन 20 मई के मौके पर ‘वॉर 2’ के जरिए एक धमाकेदार सरप्राइज़ देने वाले हैं।ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, हे एनटीआर, लगता है तुम्हें पता है 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानो, तुम्हें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं है कि क्या आने वाला है। तैयार हो।

एनटीआर के फैंस ‘वॉर 2’ के साथ-साथ उनकी एक और अनटाइटल्ड फिल्म के अपडेट का भी इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म को अभी एनटीआर-नील के नाम से जाना जा रहा है। एनटीआर-नील की टीम ने ‘वॉर 2’ को देखते हुए फैसला किया है कि वो फिल्म को लेकर कोई नई अपडेट साझा नहीं करेंगे।
एनटीआर-नील के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में मेकर्स ने लिखा, “फैंस हम जानते हैं कि आप उस व्यक्ति का जश्न मनाने के लिए कितने उत्सुक हैं जिसने हमें खुश होने के अनगिनत कारण दिए हैं। ‘वॉर 2’ के कंटेंट के रिलीज होने के साथ, हमने महसूस किया कि इसे पूरा मौका देना चाहिए। इसलिए एनटीआर-नील मास फिल्म की झलक को बाद के लिए बचाकर रखना सबसे अच्छा है। हम इस साल के जन्मदिन का जश्न पूरी तरह से ‘वॉर 2’ के साथ मना रहे हैं।”