cricket

भारतीय टीम में नंबर 4 के लिए हैं 3 दावेदार, इंग्लैंड के दौरे पर रोहित-विराट के बिना ऐसी हो सकती है भारत की बैटिंग लाइनअप

नई दिल्ली
भारतीय खिलाड़ी इस समय तो 17 मई से फिर से आईपीएल 2025 में व्यस्त होंगे, लेकिन सभी के दिमाग में इंग्लैंड का दौरा चल रहा होगा। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है। इस बड़ी सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रिटायरमेंट ले लिया है। वे आगे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी दोनों ने साथ में संन्यास लिया था, लेकिन वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों की अनुपस्थिति में भारत की बैटिंग लाइनअप इंग्लैंड के दौरे पर कैसी होगी? ये जान लीजिए।

दरअसल, रोहित शर्मा पिछले कई सालों से ओपन करते आ रहे थे। हालांकि, अब वे नहीं होंगे तो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सब्र के साथ बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा इंग्लैंड में केएल राहुल ने पहले कुछ रन भी बनाए हैं। ऐसे में ओपनिंग जोड़ी सेट है। नंबर तीन पर संभावित तौर पर कप्तानी करने जा रहे शुभमन गिल होंगे, जो काफी समय से इस पोजिशन पर खेल रहे हैं। नंबर चार की जगह विराट कोहली के जाने से खाली हो गई है।

विराट कोहली की जगह के लिए इस समय तीन बड़े दावेदार हैं, जिनमें साई सुदर्शन, करुण नायर और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है। साई सुदर्शन अभी तक टेस्ट क्रिकेट खेले नहीं हैं, जबकि करुण नायर करीब 8 साल से टेस्ट नहीं खेला है। श्रेयस अय्यर भी करीब 15 महीने से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स, कोच और कप्तान को इनमें से किसी एक को चुनने के लिए माथापच्ची करनी होगी। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत, छठे नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी, सातवें पर रविंद्र जडेजा और 8वें पर वॉशिंगटन सुंदर या शार्दुल ठाकुर खेल सकते हैं। इस तरह भारत के पास कम से कम 8 नंबर तक अच्छी बैटिंग होगी। हालांकि, अभी टीम का सिलेक्शन नहीं हुआ है।

भारत की संभावित बैटिंग लाइनअप
1. यशस्वी जायसवाल, 2 केएल राहुल, 3, शुभमन गिल, 4. साई सुदर्शन/करुण नायर/ श्रेयस अय्यर, 5. ऋषभ पंत, 6. नितीश कुमार रेड्डूी, 7. रविंद्र जडेजा और 8 वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर