सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखें एक युवक के शव का गला कुत्तों द्वारा खाने का मामला सामने आया
नर्मदापुरम
नर्मदापुरम के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखें एक युवक के शव का गला कुत्तों द्वारा खाने का मामला सामने आया है। शव की दुर्गति देखकर स्वजनों आक्रोशित हो गए और उन्होंने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
नर्मदापुर जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन ताजा मामले में एक लाश की सुरक्षा से खिलवाड़ की घटना भी सामने आई है। परिसर में पोस्टमार्टम के लिए रखे एक युवक के शव को कुत्तों ने रात में नोच खाया। इस घटना से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो गई है। मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
सड़क दुर्घटना में हुई थी निखिल की मौत
जिला अस्पताल के नेत्र जांच वार्ड के पास शव रखा हुआ था। पुलिस के अनुसार बनापुरा निवासी निखिल चौरसिया अपने दोस्त रितिक राजपूत और रोहित मेहरा के साथ पालनपुर शादी कार्यक्रम से लौट रहा था। डोलरिया रोड उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें निखिल की मौत हो गई थी। रितिक और रोहित गंभीर हैं। घटना के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा था। मृतक के मौसेरे भाई के अनुसार वे रात में शव के पास थे, रात करीब 3:30 बजे वे पानी लेने बाहर गए, इसी दौरान एक कुत्ता आकर शव को नोच ले गया।
गले पर नोचने का निशान
सुबह मृतक के स्वजन जब आए तो गले के पास गहरा घाव नजर आया। इस लापरवाही को लेकर परिवार ने जमकर हंगामा किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मृतक के स्वजन सुरक्षा गार्ड और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते दिख रहे हैं। इस घटना ने जिला अस्पताल की बदइंतजामी उजागर की है, साथ ही यह सामने आया है कि यहां लाशों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।
मामले को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सुधीर विजयवर्गीय ने बताया कि जिस युवक की लाश कुत्तों ने नोची है, वह निखिल चौरसिया है। उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटना सामने आई है यह मामला बेहद गंभीर है, इस मामले की जांच की जा रही है। रात में यहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को नोटिस जारी किया गया है। इस घटना के विरोध में रविवार को युवाओं ने जिला अस्पताल के बाहर सीएमएचओ के खिलाफ नारेबाजी की।