National News

रिटायर्ड जनरल केजेएस ढिल्लों ने कहा- पाक ने फिर गलती की तो भारत का अगला वार हो 10 गुना ज्यादा मजबूत

नई दिल्ली
पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों को बर्बरता से मौत के घाट उतारने वाले आतंकियों को भारत ने घर में घुस कर जवाब दे दिया है। मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकियों की नींदें उड़ा दी। भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के कई ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है और दर्जनों आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है। वहीं पाकिस्तान अब भी आतंकियों को शह देने की बात कबूलने की बजाय एक बार फिर धमकियों पर उतर आया है। इस बीच सैन्य रणनीति के विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने कहा है कि पाकिस्तान आगे अगर कोई भी गलती करता है तो भारत का अगला वार 10 गुना ज्यादा मजबूत होगा चाहिए।

बता दें कि केजेएस ढिल्लों श्रीनगर स्थित 15 कोर के पूर्व कमांडर रह चुके हैं। उन्होंने फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। ढिल्लों को कश्मीर में आतंकवाद से निपटने का सालों का अनुभव भी है। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में सवालों का जवाब देते हुए रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, “आतंकियों के खिलाफ किसी भी एक्शन को, सोच समझ कर, पूरी तैयारी और सटीकता के साथ अंजाम दिया जाएगा। भारत सरकार और भारतीय सेना ऐसे ही काम करती है। और अगर पाकिस्तान भारत पर कोई भी जवाबी कार्रवाई करता है तो अगला वार 10 गुना ज्यादा मजबूत होना चाहिए।

पाक के मत्रिंयों का IQ…
जनरल ढ़िल्लों यह भी कहते हैं कि पूरी दुनिया में कहीं भी कोई आतंकी हमला होता है तो उसके तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि पाकिस्तान जैसे गैरजिम्मेदार देश के पास किसी भी हाल ही परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए। केजेएस ढिल्लों ने कहा, “पाकिस्तान के एक मंत्री शेख रशीद ने यह बयान दिया था कि उनके पास ढाई सौ ग्राम के न्यूक्लियर बम है। पाव भर के परमाणु बम। उसने यह भी कहा था कि हम न्यूक्लियर बम को ऐसी जगह गिराएंगे जहां सिर्फ हिंदू मरेंगे और मुसलमान नहीं। अगर यह उनकी बुद्धि का स्तर है तो फिर उनसे बात ना करना ही उचित होगा।”

ऑपरेशन सिंदूर से पाक में हलचल
जनरल ढ़िल्लों ने आने वाले दिनों में भारतीय नागरिकों से पूरी तरह सतर्क रहने की अपील भी की है। उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों को यह सलाह देना चाहूंगा अगर आपको कोई भी संदिग्ध शख्स या संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो जल्द से जल्द सरकार को इसकी सूचना दें।” बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हमले के बाद भारत ने पाक में छिपे आतंकियों पर करारा प्रहार कर दिया है। इसके बाद अब पाकिस्तान ने भी जवाब देने की धमकी दी है।