Madhya Pradesh

आंधी तूफान के साथ तेज बारिश

मंडला

 मौसम की बेरूखी के चलते अचानक से ग्राम मोहगांव में तेज बारिश  हुई ।गरज गरज कर तेज बारिश हुई  व तेज आंधी तूफान के चलते एक बड़ा सा नीम का पेड़ हितेंद्र पटेल व संतोष अग्रवाल के मकान के ऊपर गिर गया। जानकारी के अनुसार कुछ विशेष हानि नहीं हुई है।