RaipurState News

RPF इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई, बनाएं गए SI

 रायपुर

 रायपुर रेल मंडल के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किए जाने की खबर है. आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्र बताते है कि 28 या 29 मार्च को संभवत उनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई का आदेश निकला है, जिसमें उन्हें 1 साल के लिए इंस्पेक्टर से डिमोट कर सब इंस्पेक्टर बना दिया गया है.

इस कार्रवाई के पीछे दो अलग-अलग बाते सामने आ रही है. एक जिसमें रेलवे लाईन चोरी के बाद ठीक से कार्रवाई न किए जाने की तो दूसरी ट्रांसफार्मर चोरी के बाद एक व्यापारी को बचाने के एवज में लेन-देन के आरोप की. हालांकि ये कार्रवाई किस वजह से हुई है ये स्पष्ट नहीं हो सका है.

ये पूरा मामला दल्लीराजहरा आरपीएफ पोस्ट का है. अब सवाल ये है कि यहां बतौर इंचार्ज नए इंस्पेक्टर की पोस्टिंग होगी या उन्हें ही प्रभार दिया जाएगा, इसको लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.

बता दें कि भाटापारा थाना क्षेत्र के तिल्दा आरपीएफ पोस्ट के अंतर्गत भी पिछले दिनों रेलवे ट्रैक चोरी हुई थी, इसे लेकर भी जांच जारी है, हालांकि वहां के इंचार्ज का टेनयोर ट्रांसफर कर रायपुर आरपीएफ पोस्ट में पदस्थ कर दिया गया है.

error: Content is protected !!