सिंगरौली में आया सामनेहनी ट्रैप जैसा मामला
सिंगरौली
सिंगरौली हनी ट्रैप जैसा मामला आया सामने , महिला ने पहले सरपंच से की मीठी-मीठी बात एवं बाद में सहमत से बनाया शारीरिक संबंध,अगले ही दिन महिला ने सरपंच से मांगे 10 लाख रुपए,महिला ने रुपए न देने पर दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर मामलों में फसाने की दी धमकी,सरपंच पहुंचा सरई थाने, दर्ज कराई शिकायत,मुख्य महिला आरोपी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार,सरई थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई