Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में पर्यटन में निवेश के अनंत अवसर और असंख्य संभावनाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  • प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में पर्यटन में निवेश के अनंत अवसर और असंख्य संभावनाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
  • राजनीतिक क्षेत्र में नहीं होता तो आज टूरिज्म श्रेत्र में व्यवसाय कर रहा होता:केंद्रीय मंत्री शेखावत
  • निवेशकों को सभी सुविधाएं, लाभ और सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: राज्य मंत्री लोधी
  • अगले महीने पूरे परिवार के साथ मध्यप्रदेश घूमने आऊंगा, एमपी सुंदर, विलक्षण और अद्भुत : अभिनेता पंकज त्रिपाठी
  • पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में मिले 4468 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
  • जीआईएस में टूरिज्म समिट में निवेशकों और उद्योगपतियों ने जाने निवेश के अवसर और संभावनाएं

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में पर्यटन में निवेश के अनंत अवसर और असंख्य संभावनाएं मौजूद है। पर्यटकों में निवेशकों के लिए सभी सुविधाएं और हर पर्यटक के लिए कुछ न कुछ खास अगर किसी प्रदेश में है तो वह मध्यप्रदेश है। प्रदेश में पर्यटन के बढ़ते हुए अवसरों और निवेश को देखते हुए मुझे विश्वास है कि आगामी समय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सिर्फ पर्यटन पर होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जीआईएस के दौरान टूरिज्म समिट को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन अधोसंरचनाओं और सुविधाओं के विकास, कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटकों को अविस्मरणीय पर्यटन अनुभव प्रदान करने के सतत प्रयास किए जा रहे है।  

मुख्यमंत्री डॉ. यादव  ने कहा कि पर्यटकों में विश्वास बढ़ाने के लिए नियमित वायु सेवा का संचालन शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। सामान्य यात्रियों के लिए उचित दरों पर हवाई सेवा के अलावा आयुषमान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क और एम्बुलेंस की सुविधा प्रदेश में उपलब्ध है। वन्यजीव पर्यटन का अनुभव कराने के साथ साथ यहां पर्यावरण संरक्षण और सहअस्तित्व की अवधारणा पर कार्य किया जाता है। वन्यजीव बिना डर के गांव में विचरण करते हुए नजर आते है। श्योपुर में चीते आसपास के गांव में तो बाघ भोपाल में शहरी इलाकों में विचरण करते हुए दिखते है। पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन ऐसा सिर्फ मध्यप्रदेश में संभव है। मध्यप्रदेश चीता, बाघ, घड़ियाल, तेंदुआ के साथ वल्चर स्टेट भी है। टाइगर रिजर्व की संख्या में भी वृद्धि हो रही हैं।  

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले समय में भारत के विकास में योगदान देने वाले तीन क्षेत्रों टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल और टूरिज्म को बताया है। वर्ष 2047 तक भारत की जीडीपी में पर्यटन का योगदान बढ़कर 10% से अधिक होगा। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। इस वर्ष बजट में इनकम टैक्स में छूट दिए जाने से मध्यम वर्ग में खर्च करने की सीमा बढ़ी है। इसका सीधा लाभ पर्यटन श्रेत्र को मिलेगा। जिसे देश और प्रदेश में बढ़ती हुई घरेलू पर्यटकों की संख्या के रूप में देखा जा सकता हैं। इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए मध्यप्रदेश में टूरिज्म के श्रेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं है। अगर राजनीतिक क्षेत्र में नहीं होता तो आज टूरिज्म श्रेत्र में व्यवसाय कर रहा होता। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सभी निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश अपार संभावनाओं के द्वार पर खड़ा है। यहां जो भी अवसर मिले वहां निवेश करें। मेरा विश्वास है कि आपका निवेश आपको निराश नहीं करेगा।

संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मध्यप्रदेश ने पर्यटन के श्रेत्र में निवेशकों के लिए आकर्षक नीतियां बनाई है। हम निवेशकों को सभी सुविधाएं, लाभ और सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही अब मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण का सबसे उपयुक्त स्थान बन गया है। अभी हाल में ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्म मध्यप्रदेश में शूट हुई है। राज्य मंत्री लोधी ने सभी निवेशकों, उद्योगपतियों और पर्यटकों को मध्यप्रदेश में पर्यटन और निवेश के लिए आमंत्रित किया।

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश में शूटिंग के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि करीब 20 वर्ष पहले एक फिल्म में मध्यप्रदेश में गाइड की भूमिका निभाई थी। उस वक्त मैने एमपी की खूबसूरती देखी। तब से एमपी से प्यार हो गया। एमपी से जुड़ाव पहले से था और ब्रांड एम्बेसडर बाद में बना। घरेलू पर्यटकों को बताना होगा कि पर्यटन के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है, सब कुछ एमपी में ही है। मैं खुद अगले महीने पूरे परिवार के साथ मध्यप्रदेश घूमने आऊंगा। मध्यप्रदेश से हृदय से जुड़ा हुआ हूं। एमपी सुंदर, विलक्षण और अद्भुत है  

प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने प्रदेश में पर्यटन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशेषताओं, पर्यटन परियोजनाओं और निवेश के अवसरों पर प्रेजेंटेशन दिया। पर्यटन नीति 2025 और फिल्म पर्यटन नीति 2025 के तहत निवेशकों को मिलने वाले आकर्षक लाभ, अनुमति के लिए पारदर्शी और सिंगल विंडो सिस्टम, उपलब्ध लैंड पार्सल, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट, रोड रेल और एयर कनेक्टिविटी आदि के साथ आगामी पीपीपी प्रोजेक्ट्स आदि को विस्तार से समझाया।

अध्यक्ष, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मअजीत बजाज, , कार्यकारी उपाध्यक्ष इंडियन होटल्स कंपनी लि. रोहित खोसला, इतिहासकार पद्मके.के. मोहोम्मद,  हेड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स एंड कॉर्पोरेट एफेयर्स मेक माई ट्रिप समीर बजाज, निदेशक जेहनुमा होटल्स अलि राशिद, अभिनेता विजय विक्रम सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे। अपर प्रबंध संचालक सुबिदिशा मुखर्जी ने आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री शेखावत और राज्यमंत्री लोधी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र के विस्तार और सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में 6 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में मिले 4468 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव

राज्य में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में कुल 4468 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह निवेश राज्य में क्रूज पर्यटन, फिल्म निर्माण, होटल-रिजॉर्ट निर्माण, वाटर पार्क, गोल्फ कोर्स, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट जैसी परियोजनाएं के साथ ही पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिये प्रस्तावित है। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) द्वारा विभिन्न नेशनल पार्क, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में होटल्स की स्थापना के लिए 1960 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, अयोध्या क्रूज लाइन्स द्वारा 100 करोड़ रुपये की लागत से क्रूज पर्यटन परियोजना, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (KMEW) द्वारा 70 करोड़ रुपये में क्रूज पर्यटन परियोजना, ट्रेजर ग्रुप इंदौर द्वारा अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स में 600 करोड़ रुपए का निवेश, फिल्म क्षेत्र में अमेज़न प्राइम, Zee5 इत्यादि द्वारा 300 करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।  

4468 करोड़ रुपये के निवेश के प्राप्त प्रस्ताव

  •              अयोध्या क्रूज़ लाइन्स – 70 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव – मध्यप्रदेश में प्रस्तावित क्रूज पर्यटन परियोजनाओं के लिए।
  •              नॉलेज माइनिंग एंड इंजीनरिंग वर्क्स लिमिटेड – 100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव – प्रस्तावित क्रूज पर्यटन परियोजनाओ के लिए एवं हाउस बोट के साथ जल क्रीडा इत्यादि
  •              जहांनुमा ग्रुप ऑफ होटल्स- 18 करोड़ करोड़ के निवेश के प्रस्ताव – मांडू में 01 नये प्रीमियम होटल की स्थापना  
  •              अमेज़न प्राइम, हॉलीवुड प्रोजेक्ट, Zee5 एवं अन्य निवेशक – 300 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव  
  •              ट्रेज़र ग्रुप – 600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव – खंडवा में नजरपुरा आईलैण्ड में लग्जरी रिसॉर्ट, दतला पहाड़ खजुराहो के समीप मिनी गोल्फ कोर्ट एवं रिसोर्ट तथा सांची के पास गोल्फ कोर्ट एवं लग्जरी रिसॉर्ट।  
  •              IHCL – 1960 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव – विभिन्न नेशनल पार्क, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, एवं पेंच में 5 नयी इकाइयों की स्थापना  
  •              आईटीसी होटल प्राइवेट लिमिटेड – 250 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव – लुनेरा कासेल – हेरिटेज होटल आईटीसी, धार एवं आईटीसी भोपाल के विकास  
  •              इमैजिका वर्ल्ड एंटरटेनमेंट लिमिटेड – 200 क़रोड़ के निवेश का प्रस्ताव – इंदौर के समीप वाटर पार्क  
  •              एमआरएस ग्रुप – 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव – महेंद्र भवन पन्ना, क्योटी किला रीवा, एवं सिंहपुर महल, चंदेरी में लक्जरी बुटीक  
  •              नीमराना – 20 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव – चंदेरी के राजा- रानी महल को विकसित  
  •              ओबेरॉय- 450 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव – राजगढ़ पैलेस, खाजुरोहो में नयी इकाई
  •              इवॉल्व बेक रिसॉर्ट्स – 150 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव – पन्ना टाइगर नेशनल पार्क के पास नया वेलनेस रिसोर्ट
  •              हिल्टन समूह – 200 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव- जबलपुर एवं भोपाल में 254 कमरों की 2 इकाइयों की स्थापना  
  •              इंडिगो – ग्वालियर किले में पर्यटन सुविधाओं में विस्तार

जी.आई.एस में हुए एमओयू से महिला सुरक्षा, एडवेंचर टूरिज्म, सांस्कृतिक और जल पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

प्रदेश में पर्यटन विकास को नई गति देने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान विभिन्न संस्थानों के साथ 6 MOU (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी की मौजूदगी में हुए समझौता ज्ञापन के तहत प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा, स्वच्छता, सांस्कृतिक संरक्षण, एडवेंचर टूरिज्म एवं पर्यटन सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। इस दौरान एक्टर पंकज त्रिपाठी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला, म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक इलैयाराजा टी, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुबिदिशा मुखर्जी विशेष रूप से मौजूद रहे।  

मेक माय ट्रिप- ओरछा में ‘पिंक टॉयलेट’

  • महिला पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेक माय ट्रिप द्वारा ओरछा में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आधुनिक ‘पिंक टॉयलेट्स’ का निर्माण किया जाएगा। यह पहल स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को भी रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
  • इंडियाहाइक्स- नए ट्रेकिंग रूट्स
  • इंडियाहाइक्स प्रदेश में नए ट्रेकिंग ट्रेल्स विकसित करेगा। एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए प्रचार, वीडियो, फोटोग्राफी और स्थानीय उद्यमियों के लिए कौशल-विकास कार्यशालाएं होंगी।
  • अल्केमी क्रूज लाइंस- क्रूज सुविधा का विस्तार
  • अल्केमी क्रूज़ लाइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नर्मदा नदी पर कुक्षी (मध्यप्रदेश) से गुजरात स्थित स्टेचू ऑफ यूनिटी तक क्रूज संचालन की योजना बनाई जाएगी।  
  • ग्वालियर किले में पर्यटन सुविधाओं के विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एमओयू
  • इंडिगो एयरलाइंस द्वारा ग्वालियर किले के संरक्षण, नए अनुभवों का विकास, ऐतिहासिक संरचनाओं में बदलाव किये बिना विकास, प्रदर्शनियों और साइनेज इत्यादि कार्य किये जाएंगे।
  • यूएन वुमन- लैंगिक समानता को बढ़ावा
  • संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन (UN Women) राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लैंगिग समानता, महिला एवं बालिकाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं की जाएंगी।  
  • नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग- नर्मदा क्रूज लाइन प्रोजेक्ट
  • नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड द्वारा नर्मदा क्रूज़ लाइन परियोजना के विकास और संचालन की रणनीति तैयार की जाएगी।

पैनल डिस्कशन में पर्यटन में निवेश के अवसरों और संभावनाओं पर हुआ मंथन

 ‘फ्यूचर रेडी मध्यप्रदेश के निर्माण में पर्यटन और संस्कृति के योगदान और अवसरों’ पर पैनल डिस्कशन भी हुआ। इसमें प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैयाराजा टी, इतिहासकार पद्मके.के. मोहम्मद, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मअजीत बजाज, अभिनेता पंकज त्रिपाठी, कार्यकारी उपाध्यक्ष इंडियन होटल्स कंपनी लि. रोहित खोसला, हेड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स एंड कॉर्पोरेट एफेयर्स मेक माई ट्रिप समीर बजाज ने अपने विचार रखे।

प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मूल्यों आधारित पर्यटन की अवधारणा पर काम किया जा रहा हैं। समावेशी और सतत पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं। हमारे ग्रामीण होमस्टे पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अनुभव आधारित पर्यटन विकसित कर रहे हैं। सुशासन, पारदर्शी एवं सिंगल विंडो अनुमति प्रणाली हमारी ताकत है। हम मध्य प्रदेश को सतत पर्यटन का मानक बनाना चाहते हैं, जहाँ पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारी समृद्ध संस्कृति, विरासत, वन्यजीव और पर्यावरण संतुलन को संरक्षित किया जा सके।

पद्मऔर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के पूर्व निदेशक के.के. मोहम्मद ने कहा, "मैं सुरमा भोपाली हूँ,", भोपाल की अनूठी संस्कृति, तहज़ीब और ताल्लुकात इसे खास बनाते हैं। चंबल नदी घाटी में स्थित बटेश्वर मंदिर समूह की खुदाई एक रोमांचक यात्रा थी। इस दौरान मेरी एक पूर्व डाकू से मुलाकात हुई, जिसने खुदाई की अनुमति दिलाने में भी मदद की। उन्होंने चंबल में "बागी म्यूज़ियम" बनाने का सुझाव देते हुए कहा, "यह इंग्लैंड के रॉबिन हुड म्यूज़ियम की तरह हो सकता है, जहाँ डाकुओं के हथियारों को प्रदर्शित किया जाए, जिससे यह एक अनूठा पर्यटन आकर्षण बने।

द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी संचालन उपाध्यक्ष रोहित खोसला ने कहा, बाघ मध्य प्रदेश की विशेषता हैं और पर्यटन के प्रमुख आकर्षण में से एक हैं। कंपनी वर्तमान में मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित नौ होटल संचालित कर रही है, छह और होटलों के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) किया गया है, और राज्य के इतिहास, प्रकृति और वन्यजीवों को संरक्षित रखते हुए भविष्य में 11 और होटल खोलने की योजना है।

प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा, "मध्य प्रदेश एक अनूठा, बहु-विशेषता वाला गंतव्य है और देश में पहली पसंद बना हुआ है। राज्य धार्मिक, ऐतिहासिक, वन्यजीव और प्राकृतिक स्थलों की पवित्रता के लिए प्रसिद्ध है। राज्य की पर्यटन नीति आसान स्वीकृतियों और न्यूनतम इंटरवेंशन को सुनिश्चित करती है।  

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा अगर लोकेशन सही हो तो किरदार और कहानी ऑडियंस को यकीन दिलाती है। अगर चंदेरी में पत्थर की इमारतें, गलियाँ, दरवाज़े नहीं होते तो स्त्री फ़िल्म की वास्तविकता दर्शक नहीं समझते। अगर फ़िल्म की लोकेशन सही होती है तो ही दर्शक कहानी को वास्तविकता के साथ देख सकते है। इसके अलावा उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की जब वे पहले चंदेरी गए थे तो वहाँ विकास की कुछ संभावनाएं थी, फिर फ़िल्म शूटिंग के बाद चंदेरी को और विकास की राह मिल गई। इसी प्रकार वास्तविक लोकेशन का फायदा फ़िल्मों को मिलता है और फ़िल्मों से लोकेशन का भी फ़ायदा होता है।

अध्यक्ष, एडवेंचर टूर ऑपरेशन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया पद्मअजीत बजाज ने कहा की मध्यप्रदेश में निवेश का एक बड़ा कारण यहाँ के लोगों का सरल और सहयोगी स्वभाव है। यह राज्य एडवेंचर टूरिज्म की राष्ट्रीय राजधानी बनने की पूरी क्षमता रखता है।

मेक माय ट्रिप के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख समीर बजाज ने कहा की, कोविड के बाद अब लोगों की जरूरतें रोटी, कपड़ा और मकान से आगे बढ़कर अनुभवों तक पहुंच गई हैं, जिससे पर्यटन की लोकप्रियता बढ़ी है। इसी दिशा में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है, जिससे निवेशकों को भी लाभ मिल रहा है।

डायरेक्टर जहनुमा विल्डरनेस अली राशिद ने भी मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

टूरिज्म समिट में उद्योगपति, निवेशक, हितधारक और बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित रहें।