मनावर में जैन मंदिर में हुई चोरी, चोरो ने 20 किलो चांदी का सामान और दानपेटी चुराई, पुलिस ने मामला दर्ज किया
मनावर, धार
धार जिले के मनावर में चैतन्यधाम स्थित भगवान महावीर दिगंबर जिनालय में रविवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब 20 किलो चांदी के आभूषण और छह महीने से संचित दानपेटी चोरी कर ली। चोरी की कुल अनुमानित राशि करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है। फरियादी राकेश जैन ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि मंदिर रोजाना सुबह 5 बजे खोला जाता है और रात 9:30 बजे बंद कर दिया जाता है। पुजारी रत्नेश जैन के बाहर होने के कारण, उनकी पत्नी आरती जैन ने 23 फरवरी की रात 9:30 बजे पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर बंद कर दिया था।
सुबह हुआ चोरी का खुलासा
24 फरवरी की सुबह 5:30 बजे जब आरती जैन मंदिर खोलने पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा खुला पड़ा था और ताले टूटे हुए थे। इस पर उन्होंने तुरंत राकेश जैन को सूचना दी। समाज के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मंदिर के भीतर के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त थे और चांदी के कीमती सामान गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया कि रात 2:32 बजे तीन बदमाश मंदिर के दरवाजे तोड़कर भीतर घुसे। सभी ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। चोरी की पूरी घटना करीब एक घंटे तक चली और चोर रात 3:28 बजे मंदिर के पीछे के रास्ते से फरार हो गए।
चोरी हुए सामान की सूची
9 किलो चांदी की पांडुक शिला
4 किलो चांदी के शांतिधारा कलश (4 नग)
2.4 किलो चांदी के 12 कलश (गड्डु)
3 किलो चांदी का घड़ा
450 ग्राम चांदी के 3 यंत्र
500 ग्राम चांदी के 3 मुकुट
2 किलो चांदी के 8 अष्टप्रतिहारी
500 ग्राम चांदी के 2 चवर और 4 छत्र
200 ग्राम चांदी की छोटी घंटी
6 महीने की संचित दानराशि वाली लोहे की दानपेटी
पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना मिलते ही एसडीओपी अनु बेनीवाल और थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिला मुख्यालय से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच में जुट गई है। समाजजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।