National News

पंचकूला शिमला हाईवे पर 4 नौजवान सवार थे एक खड़े ट्रक से टकरा गई, चार युवकों की मौके पर मौत

पंचकूला
पंचकूला शिमला हाईवे पर बिटना के नजदीक हाइवे पर एक वरना कार नंबर HR 26EK 0057, जिसमें 4 नौजवान सवार थे एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
जिसमें चारों युवकों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने चारों के शवों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक शिमला से पंचकूला आ रहे थे।

मृतकों की पहचान वैभव यादव पुत्र विपन पाल उम्र 16 वर्ष वासी स्वस्तिक विहार मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सेक्टर 6 पंचकूला, अध्यान बंसल पुत्र राजीव बंसल उम्र 17 साल वासी GH 53 सेक्टर 20 पंचकूला, मोहमद अड़ीद पुत्र अशरफ अंसारी उम्र 18 साल वासी टाऊन मोहाली अजीत नगर और चिराग मालिक उम्र 17 साल वासी सेक्टर 16 हिसार के तौर पर हुई है।

error: Content is protected !!