National News

90 गायकों से 10 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलास…

Impact desk.

साइबर सेल ने स्टार मेकर सिंगिंग ऐप पर लाइक बढ़ाने का झांसा देकर 90 गायकों से हुई करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा किया है। इस मामले में साइबर सेल ने एक आरोपी को मेघालय के शिलांग से गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार आरोपी महावीर चार साल से इस तरह ठगी कर रहा था। पुलिस को आरोपी के खिलाफ फिरोजपुर में साढ़े आठ लाख और ऋषिकेश में 24 लाख रुपये की ठगी की शिकायत का भी पता चला है। आरोपी ने बताया कि वह खासकर उभरते हुए गायकों को शिकार बनाता था। 

स्टार मेकर ऐप पर लाइक बढ़ने से गायकों की प्रतिष्ठा बढ़ती है। इसी के साथ लाइक पर उन्हें अंक भी मिलते हैं, जिन्हें बैंक खाते में भुनाया जा सकता है। लाइक के जरिए प्रसिद्धि और कमाई बढ़ाने का भरोसा दिए जाने पर गायक आसानी से जालसाज के झांसे में आ जाते थे। 

आरोपी के कब्जे से मिले बैंक खातों की जांच की जा रही है। इसके आधार पर करोड़ों रुपये की लेन-देन की बात सामने आई है। खाते की जांच के आधार पर पीड़ितों से संपर्क किया जाएगा। इसके बाद पीड़ितों की संख्या बढ़ भी सकती है। – ऊषा रंगनानी, डीसीपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *