साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदला, ग्वालियर-चंबल में बारिश
भोपाल
पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। इसका मुख्य कारण है वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन।
इसके चलते मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में बारिश हुई, जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में गर्मी का असर देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को मौसम साफ रहेगा। 21 फरवरी को पूर्वी हिस्से में यानी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान ग्वालियर संभाग के भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुरकलां और ओरछा में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
मंगलवार सुबह के समय मौसम अचानक बदल गया. ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बादल छाए रहे. संभाग के ग्वालियर और दतिया जैसे शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है. वहीं, बारिश के चलते दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई. मौसम विभाग ने एक बार फिर ठंड के लौटने के संकेत दे दिए हैं.
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार ही रहा। भोपाल में 32.2 डिग्री, इंदौर में 31.5 डिग्री, उज्जैन में 32 डिग्री और जबलपुर में दर्ज किया गया। ग्वालियर में एक ही दिन में पारा 4.7 डिग्री लुढ़ककर 24.9 डिग्री पहुंच गया।
यहां बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार, अगले कुछ घंटे के दौरान प्रदेश के भिंड और मुरैना जिले में हल्की गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, श्योपुर कलां और छतरपुर जिले में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, अन्य सभी जिलों के मौसम में खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर संभाग के जिलों को छोड़कर सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा.
स्कूलों का बदला समय
बता दें, सोमवार को लगातार बढ़ते तापमान के बाद भोपाल शहर के कई स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. भोपाल में अधिकतर प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग अब सुबह 9 बजे की जगह 7.30 बजे कर दी गई है. अगले कुछ दिनों में इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे कई शहरों के स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया जा सकता है.
तेजी से गिरा रात का पारा
प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 9.5 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा कल्याणपुर (शहडोल) में 11.1 डिग्री, गिरवर (शाजापुर)/देवरा (सिंगरौली)/नौगांव (छतरपुर) में 12.2 डिग्री, मंडला में 12.3 डिग्री और आंवरी (अशोकनगर)/उमरिया में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यहां बादल छाने की वजह से पारे में गिरावट हुई। बैतूल, धार, दमोह, सागर में पारा 32 डिग्री और नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, मंडला में 33 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। सोमवार-मंगलवार की रात में कई शहरों में पारा 15 डिग्री से अधिक ही रहा।
अगले 2 दिन कहां कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया की, फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। अबकी बार भी ऐसा ही है। इस वजह से पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन कही गर्मी तो कहीं बादल छाए रहने का अनुमान है। 19 फरवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में मौसम साफ रहेगा। ग्वालियर संभाग में बादल देखने को मिल सकते हैं। जबकि, 20 फरवरी को दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
फरवरी में 10 साल का ट्रेंड… तीनों मौसम का असर
प्रदेश में पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो फरवरी महीने में रातें ठंडी और दिन गर्म रहते हैं। बारिश का ट्रेंड भी है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार रहेगा, जबकि रात में 10 से 14 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी में सबसे ज्यादा ग्वालियर ठिठुरता है।