Madhya Pradesh

बिना किसी रोक-टोक के जबलपुर से आगे बढ़ रही है श्रद्धालुओं की गाड़ियां

जबलपुर

मध्यप्रदेश से होते हुए प्रयागराज महाकुंभ 2025 जाने के लिए रास्ता क्लीयर हो गया है। बिना किसी रोक-टोक के श्रद्धालुओं की गाड़ियां जबलपुर से आगे बढ़ रही है। प्रयागराज का रूट क्लीयर होते ही जबलपुर से कटनी की ओर श्रद्धालुओं का काफिला बढ़ रहा है।

बता दें कि नरसिंहपुर, सिवनी और राजस्थान से आने वाली गाड़ियों को कल रात में रोकने के निर्देश थे। महाकुंभ के महाजाम के चलते श्रद्धालुओं को परेशानियां उठानी पड़ी है। सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर वहीं खाना बनाते श्रद्धालु नजर आए थे।कटनी बॉर्डर पर खड़ी गाड़ियों को आज आगे बढ़ने के निर्देश मिले है। रूट में प्रयागराज के रूट में परेशानियों से निपटने के लिए जबलपुर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जबलपुर में 4 जगह पर रोक कर श्रद्धालुओं को प्रयागराज रूट के लिए अपडेट किया गया था।

error: Content is protected !!