उज्जैन से तीर्थ यात्रा पर वाराणसी जा रही श्रद्धालु से भरी बस हादसे का शिकार, हादसे में 25 घायल
उज्जैन
उज्जैन से तीर्थ यात्रा पर वाराणसी जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. सड़क दुर्घटना में करीब 25 तीर्थ यात्री घायल हो गए. राहगीरों ने बस पलटने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल- नर्मदापुरम हाईवे पर सागर अस्पताल के पास देर रात हादसा हो गया. रमा शिव ट्रेवल्स की बस कार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई.
एमपी 41 जेएफ 8568 नंबर की बस में 50 तीर्थ यात्री सवार थे. श्रद्धालुओं ने बताया कि कार चालक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. अचानक कार बस के सामने आ गई. कार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. बस डिवाइडर को तोड़ते हुए पलटी खा गई.
कार को बचाने के चक्कर में पलटी श्रद्धालुओं की बस
हादसे के बाद चीख पुकार मच गया. राहगीरों ने बस हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस यात्रियों को बाहर निकाला. राहगीरों ने भी पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की. सड़क दुर्घटना में बस के करीब 25 यात्री घायल हो गए.
क्रेन की मदद से पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजेश नामक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस काफी तेज गति से दौड़ रही थी. बस चालक के नियंत्रण खोने से हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. क्रेटा कार में सवार चार लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है.