Madhya Pradesh

भारत नए बजट से बनेगा क्लीन एनर्जी का सिरमौर : मंत्री राकेश शुक्ला

भोपाल
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ल ने बताया कि बजट 2025-26 प्रावधानों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भारत को नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में विश्व का सिरमौर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा। मंत्री श्री शुक्ल ने बजट में स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा और सोलर मॉड्यूल पर कस्टम ड्यूटी में कटौती के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।

श्री शुक्ल ने कहा कि “मैन्युफैक्चरिंग मिशन” के अंतर्गत सोलर पीवी सेल, ईवी बैटरीज, मोटर्स एंड कंट्रोलर्स, इलेक्ट्रोलाइजर, विंड टरबाइंस, हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन उपकरण एवं ग्रिड स्केल बैटरी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोलर मॉड्यूल पर लगाई जा रही कस्टम ड्यूटी को मौजूदा 40% से घटाकर 20% किया गया है। इससे सौर ऊर्जा के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि न्यूक्लियर एनर्जी मिशन के गठन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इससे क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।

 

error: Content is protected !!