Saturday, January 24, 2026
news update
International

पाकिस्तान अपनी पहली स्वदेशी सैलेटाइल के डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गया

इस्लामाबाद
पाकिस्तान अपनी पहली स्वदेशी सैलेटाइल के डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गया है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने X पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया कि PAK ने चीन से अपनी पहली स्वदेशी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया। हालांकि, एक तरफ लोगों ने पाकिस्तान को इस सफलता के लिए बधाईयां दीं, तो वहीं कई यूजर्स सैटेलाइट के डिजाइन पर मजाकिया टिप्पणी करते दिखे। जैसे अधिकतर यूजर ने पाक सैटेलाइट को सफेद पानी की टंकी से कम्पेयर कर दिया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पोस्ट वायरल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, शाहबाज शरीफ के आधिकारिक X हैंडल @CMShehbaz से 17 जून, 2025 के रोज एक वीडियो पोस्ट किया गया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – ऊंचाइयों को छूता पाकिस्तान! हमारे देश के लिए गर्व का क्षण, क्योंकि ने चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपनी पहली स्वदेशी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च की है।

कृषि से लेकर शहरी विकास को करेगी ट्रैक
फसल उत्पादन का अनुमान लगाने से लेकर शहरी विकास को ट्रैक करने तक, #EO1 हमारे प्रगति के सफर में एक बड़ी छलांग है। SUPARCO के नेतृत्व में यह हमारी अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में बढ़ती क्षमताओं का प्रमाण है। हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनकी कड़ी मेहनत और बेहतरीन टीम प्रयास के लिए बधाई!

इंटरनेट यूजर बना रहे हैं फनी मीम्स
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख से अधिक व्यूज, 6.2 हजार लाइक्स, 1.7 हजार री-पोस्ट और सैकड़ों यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। जहां तमाम यूजर्स ने पाकिस्तान की इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं, वहीं मीमसेना ने पाक के सैटेलाइट डिजाइन पर चुटकी ली और मजाकिया कमेंट किए। जैसे किसी ने उसे पानी की टंकी कहा, तो किसी ने पानी की बड़ी बोतल। वैसे आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।

error: Content is protected !!