Politics

भारतीय जनता पार्टी ने जारी की जिला अध्यक्षों की चौथी लिस्ट, 15 जिलों में हुई अध्यक्ष की नियुक्ति, यहां देखें लिस्ट किसे मिले जिम्मेदारी

भोपाल

बीजेपी संगठन चुनाव 2024-25 के तहत बीजेपी ने अपने जिला अध्यक्षों की चौथी लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने बुधवार को 15 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की है। इससे पहले पार्टी ने तीन लिस्टों में 32 जिलों के अध्यक्षों की लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट रविवार को जारी की गई थी जिसमें उज्जैन नगर और विदिशा जिले के अध्यक्षों की घोणषा की गई थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की घोषणा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।

रविवार को सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया। उसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र वाले विदिशा जिले के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया।

बुधवार को बीजेपी ने विंध्य और बुंदेलखंड रीजन के 15 नामों के घोषणा की है। बीजेपी की लिस्ट में दिग्गज नेताओं का प्रभाव दिख रहा है।

कम्रांक जिले का नाम जिला अध्यक्ष का नाम
1 सीधी देवकुमार सिंह
2 रायसेन राकेश शर्मा
3 सिवनी मीना बिसेन
4 रीवा वीरेन्द्र गुप्ता
5 बैतूल सुधाकर पवार
6 बड़वानी अजय यादव
7 अलीराजपुर संतोष परवल
8 झाबुआ भानु भूरिया
9 मुरैना कमलेश कुशवाहा
10 मंडला प्रफुल्ल मिश्रा
11 भिंड देवेन्द्र नरवरिया
12 उमारिया आतुशोष अग्रवाल
13 आगर ओम मालवीय
14 मंदसौर राजेश दीक्षित
15 नर्मदापुरम प्रीति शुक्ला

 

प्रदेश अध्यक्ष का भी होगा चुनाव

बीजेपी पार्टी के संविधान के अनुसार, किसी भी राज्य में 50 फीसदी जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद राज्य में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 50 फीसदी से ज्यादा जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए हर जिले की जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को सौंपी थी। माना जा रहा है कि जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है।

 

मंगलवार को 13 जिलों में नियुक्त किए गए थे अध्यक्ष

  • शाजापुर: रवि पांडे
  • जबलपुर नगर: रत्नेश सोनकर
  • कटनी: दीपक टंडन सोनी
  • ग्वालियर नगर: जयप्रकाश राजोरिया
  • बालाघाट: रामकिशोर कांवरे
  • सागर ग्रामीण: रानी पटेल कुशवाह
  • अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम
  • दतिया: रघुवीर शरण कुशवाह
  • दमोह: श्याम शिवहरे
  • सागर: श्याम तिवारी
  • डिंडोरी: चमरू नेताम
  • शाजापुर: रवि पांडे
  • सिंगरौली: सुंदर शाह

सोमवार को इन नामों का किया गया था एलान 

शहर जिलाध्यक्ष
भोपाल नगर रविंद्र यति
भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा
देवास रायसिंह सेंधव
खंडवा राजपाल सिंह तोमर
मैहर कमलेश सुहाने
श्योपुर शशांक भूषण
अशोकनगर आलोक तिवारी
नीमच वंदना खंडेलवाल
उज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़
रतलाम प्रदीप उपाध्याय
पन्ना बृजेंद्र मिश्रा
शिवपुरी जसमंत जाटव
बुरहानपुर मनोज माने
छतरपुर चंद्रभान गौतम
गुना धर्मेंद्र सिकरवार
हरदा राजेश वर्मा
मउगंज डॉ. राजेंद्र मिश्रा
जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल

उज्जैन और विदिशा के अध्यक्षों की सबसे पहले हुई थी घोषणा
दअरसल, भाजपा संगठन ने रविवार रात को जिला अध्यक्षो के नाम की घोषणा का सिलसिला शुरू किया था। सबसे पहले उज्जैन नगर का जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल और विदिशा जिले का जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी को बनाया गया था।