Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा किसानों को सिंचाई के लिए दिन में 8 से 10 घंटे की बिजली दी जाएगी

भोपाल

मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर किसानों को आकर्षित करने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए दिन में 8 से 10 घंटे की बिजली दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कई और महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है. उल्लेखनीय है कि किसानों को वर्तमान में 24 घंटे में 4 से 6 घंटे बिजली मिल रही है और सबसे बड़ी बात यह है कि महीने में 15 दिन रात के समय बिजली दी जाती है.

ऐसी स्थिति में कड़के की ठंड के बीच किसानों को सिंचाई करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसको लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 8 से 10 घंटे बिजली दिन में दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में सोलर पंप लगाने को लेकर सब्सिडी दी जाएगी, इससे किसानों की आमदनी और अधिक बढ़ेगी.

11 गांवों के बदले नाम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और भी कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है. इसके अलावा कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत सिंगल क्लिक के जरिए फंड ट्रांसफर किया. प्रदेश की 1.27 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 1553.49 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई.

इसके अलावा मोहन यादव ने शाजापुर जिले के 11 गांव के नाम बदल दिए हैं. ग्राम निपानिया हिस्सामुद्दीन को निपानिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवाड़िया को रामपुर पवाड़िया कर दिया. वहीं खजूरी अलाहदाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रीछड़ी मुरादाबाद को रीछड़ी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलोदा) को रामपुर, ऊंचोद को ऊंचावद, घट्टी मुख्त्यारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी नाम देने की घोषणा की है.