दुनिया का सबसे बड़ा कृष्ण मंदिर, 800 करोड़ की लागत, एक हॉल ही इतना बड़ा जिसमें 10 हजार लोग कर सकेंगे एक साथ कीर्तन…
Impact desk.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 130 किमी दूर नदिया जिले के मायापुर में दुनिया का सबसे बड़ा कृष्ण मंदिर बन रहा है। 6 लाख स्क्वायर फीट से भी ज्यादा क्षेत्र में तैयार हो रहे इस मंदिर में 7 फ्लोर हैं। पुजारी फ्लोर फरवरी-2020 में ही तैयार हो चुका है। साल 2023 में मंदिर का 80% काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसे भक्तों के लिए खोलने की योजना है।
कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते मंदिर में अभी कोई नहीं जा सकता। हालांकि ग्राउंड फ्लोर पर इंटीरियर का काम पूरा हो चुका है। हम स्पेशल परमिशन लेकर वहां तक पहुंचे। हमारे साथ संस्था के रमेश महाराज भी थे। अंदर से देखने पर मंदिर किसी पैलेस की तरह नजर आता है। इंटीरियर तो पश्चिम के हिसाब से है, लेकिन इसमें फील वैदिक संस्कृति का है।
मंदिर का निर्माण इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्णा कॉन्सियशनेस यानी इस्कॉन (ISKON) करवा रहा है। मंदिर के चेयरमैन अल्फ्रेड फोर्ड हैं, जो यूएस की ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड के संस्थापक हैं। इस्कॉन जॉइन करने के बाद उनका नाम अब अंबरीश दास है। मायापुर स्थित मंदिर संस्था का आध्यात्मिक मुख्यालय भी है।