RaipurState News

राज्यपाल डेका से परिवीक्षाधीन वन सेवा के अधिकारियों ने की भेंट

रायपुर,

राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में भारतीय वन सेवा के 2023 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। श्री डेका ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी दिया। श्री डेका ने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व अनुशासन के साथ करें । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की समझाइश दी और कहा कि वनों की सुरक्षा और संरक्षण व देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस कार्य को अपना प्रथम कर्तव्य मानना चाहिए। राज्यपाल ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को अपने कार्य मेें नवाचार करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्रभारी अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक  नवीद शजाउद्दीन तथा वन सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी  श्वेता कम्बोज, तन्मय कौशिक , गौतम पदीभर और  सुमेध संजय सुरवाडे उपस्थित थे।

error: Content is protected !!